मधुबाला को मिल रहा पुराने अनुभव का लाभ,प्रचार में मिल रहा मतदाताओं का आशीर्वाद
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।लगातार दुसरी बार जिला पंचायत सदस्य बनने मधुबाला रात्रे फिर से जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 में छाता छाप का चिन्ह लेकर चुनाव मैदान में है। इनके निर्वाचन क्षेत्र में 26 ग्राम पंचायते आती है, जिसमें 2 राउन्ड का दौरा पुरा कर मधुबाला एक एक घर में पहुच कर मतदाताओ से रूबरू संपर्क में ही ज्यादा ध्यान दे रही है। सुखा नदी के उपर के 16 ग्राम पंचायतो में मधुबाला इनकी सबसे प्रमुख समस्या सिचाई सुविधा के लिए सुखा नदी मे बैराज बनवाने की बहुत पुरानी तथा किसानों की प्रमुख मांग को प्राथमिकता के साथ पुरा करवाने का वायदा कर कह रही है कि वे क्षेत्रीय सांसद एवं राजिम विधायक रोहित साहू के साथ अथक प्रयास करेगी की बैराज की स्वीकृति राज्य सरकार से मिलें और सिंचाई साधनों के अभाव से पीड़ीत इन 16 गांवो को सिंचाई साधन के रूप सुखा नदी पर बैराज का निर्माण हो। क्षेत्र की इस मत्वपूर्ण सिंचाई सुविधा की जरूरत को प्राथमिकता दिए जाने के आस्वासन से ग्रामीण काफी खुश हैं और मधुबाला को छाता छाप पर समर्थन देने की मंशा व्यक्त कर रहे हैं। श्रीमती मधुबाला रात्रे ने आज रविवार को ग्राम पोखरा,परसदा,रावण,अरंड में मधुबाला घर -घर पहुचकर मतदाताओं से व्यक्तिगत समर्थन मांग रही हैं। छाता छाप चुनाव चिन्ह के साथ मधुबाला बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से नहीं चुकती । महिलाए, युवाओं,बच्चों से बात करती है। उनकी समस्या एवं उनके विचारों को सुनकर नोट करती जाती है, और उन्हे आश्वासन दे रही है कि उन सभी का आर्शीवाद मिला तो फिर आपके समक्ष आएगी और गांव की समस्याओं एवं विकास पर चर्चा बिना भेद-भाव किए सभी गांवो का समुचित विकास करेगी। यह क्षेत्र उनका परिचित एवं जाना पहचाना है इसलिए गांव गांव में उनके समर्थकों की टीम है।
There is no ads to display, Please add some



