फिंगेश्वरः-महतारी वंदन योजना की आज 1 जुलाई को पांचवी किस्त देने का ढ़िढौरा पीटने वाली भाजपा की साय सरकार में महतारी वंदन योजना 75 प्रतिशत महिलाओं को चौथी किस्त की राशि अभी तक नहीं मिली है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने आज यह कहा कि जुलाई में महतारी वंदन की पांचवी किस्त महिलाओं के खाते में आना है लेकिन जून का पैसा अभी तक अप्राप्त है। लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बता कर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटाने का सरकार षडयंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बताये की तीन किस्त जिनके खाते में गया थी वे अब चौथी किस्त में अपात्र थी तो तीन माह का पैसा क्यों दिया गया ? सरकार बताये महतारी वंदन योजना की चौथी किस्त कितने महिलाओं के खाते में डाला गया ? कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि जिन महिलाओं के खाते में चौथी किस्त डाली गयी है उनका नाम सार्वजनिक करें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहू ने कहा कि भाजपा की नीयत में खोट आ गयी है। आगे सभी महिलाओं के खाते में पैसा आयेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का केवल शोषण कर रही है। महतारी वंदन के नाम पर प्रदेश के एक करोड़ चार लाख महिला मतदाताओं में से अधिसंख्यक महिलाओं का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ है।
There is no ads to display, Please add some


