भिलाई (गंगा प्रकाश)। नगर निगम भिलाई-चरोदा महापौर निर्मल कोसरे दिनांक 24.05.2023 को औचक निरीक्षण करने निगम लेखा शाखा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ महापौर परिषद के सहयोगी सदस्य भी मौजूद थे।
क्षेत्र में दैनिक जनता से संवाद के दौरान यदि किसी भी रहवासी द्वारा मुझे ये बताया गया कि बिना किसी अनियमितता के प्रधानमंत्री आवास योजना का किश्त रोका गया है तो संबंधित कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। ये कहना था महापौर निर्मल कोसरे का ।
इस दौरान प्रभारी लेखाधिकारी अश्विनी चंद्राकर, लेखापाल अविनाश चंद्राकर,कंम्प्यूटर ऑपरेटर दीप्ति साहू एवं सोनूदास मानिकपूरी लेखा शाखा कर्मचारी द्वारा निगम महापौर के समक्ष कामकाज के स्वरूप का ब्यौरा रखा गया। प्रधानमंत्री आवास के लिपिक मुकेश यादव से भी आवास योजना के प्रकरणों की जानकारी और भुगतान की को जाना।
महापौर परिषद सदस्य मोहन साहू उमदा के पूर्व पार्षद आशीष वर्मा इस दौरान मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some




