
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। यूरोपियन यूनियन एवं डब्लु एच एच के सहयोग से प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा रायपुर के द्वारा परियोजना समन्वयक भारत भूषण ठाकुर के दिशा निर्देश में धवलपुर में 11 नवंबर से 18 नवंबर 2024 तक कुल 15 महिलाओं और युवतियों को राजमिस्त्री प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें ऐसी महिलाओं का चयन किया गया है जो पूर्व से निर्माण कार्य में रेजा का कार्य करती आ रही है एवं पढ़े-लिखे महिलाएं शामिल है जिसको राजमिस्त्री प्रशिक्षण के प्रशिक्षक गणेश बघेल के द्वारा मकान निर्माण स्थल में ड्राइंग डिजाइन के आधार पर डाकबेल कर नीव खुदाई तथा कलम खुदाई के तरीके, टेप से नापने का तरीका,कंक्रीट डालने का तरीका क्या है प्लास्टर कार्य,बेस कार्य ,सरिया की पहचान उसकी कटिंग करने की तरीका एवं नापने की विधि, रेत, सीमेंट, कंक्रीट की मात्रा उसको तैयार करने की विधि और ड्राइंग डिजाइन नक्शा को देखकर नक्शा में बताए हुए मैप के आधार पर निर्माण स्थल को नापने की तरीका तथा मकान के छज्जा, वेंटीलेशन ,डोर ,खिड़की,फेन डिजाइन कटिंग,सीलिंग,आदि के विषय में कार्य स्थल पर इन महिलाओं को प्रैक्टिकल जानकारी दिया जा रहा है तथा सिविल इंजीनियर के द्वारा नक्शा बनाने और बने हुए नक्शा के आधार पर मकान निर्माण करने का भी जानकारीया तथा गुणवत्ता युक्त निर्माण की बारीकियां की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दिया जा रहा है इस इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी और अपने घर परिवार में आर्थिक सहयोग करेंगे जिससे उस परिवार का आर्थिक विकास होगा प्रशिक्षण में रुक्मणी यादव लता निर्मलकर ज्योति निषाद,चांदनी, झरना नेताम, मालती नेताम एवं परियोजना जिला समन्वयक मंगलूराम जगत राजेंद्र सिंह राजपूत का विशेष योगदान रहा है