अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। रूखमणी काम्पलेक्स के अंदर हटरी चौक में सिगरेट पीने से मना करने की विवाद को लेकर हुई झगड़ा मारपीट के बाद गिरफ्तारी से बचने दयालबंद रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास छिपे तीन आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                            पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुरूषोत्तम पटेल पिता अवध राम पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी महर्षि स्कूल के पास मंगला चौक बिलासपुर थाना सिविल लाईन बिलासपुर ने आज अपने साथियों के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान , सागर यादव एवं विजय यादव द्वारा रूखमणी काम्पलेक्स हटरी चौक बिलासपुर के पास दुर्गा विर्सजन झांकी देखने के लिये आये प्रार्थी के द्वारा सिगरेट पीने से मना करने पर बड़ा दादा बनता कहते हुये मां , बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा मो. मुस्तकीम के द्वारा अपने पास रख बटनदार चाकू निकाल कर आज तुम्हे खत्म कर दूंगा कहते हुये हत्या करने नियत से पेट में चाकू मारा है। प्रार्थी पीछे बचने के लिये हटा तो उसके कमर के बांये तरफ गंभीर चोंटे आई है , प्रार्थी वहीं पर गिर गया जिससे आरोपीगण भीड़ का फायदा उठाते हुये मौके से भाग गये। प्रार्थी के रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 449 / 2024 धारा-109 (1) , 296 , 351 (3) 3 (5) बीएनएस , धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी। मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान , सागर यादव एवं विजय यादव को रानी लक्ष्मी बाई स्कूल दयालबंद के पास पुलिस की तत्परता से आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में  आरोपीगणों के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया , जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे की बटनदार चाकू को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। 

गिरफ्तार आरोपीगण – 

मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान पिता मो. मुख्तार खान उम्र 26 वर्ष निवासी भारतीय नगर तैय्यब मस्जिद के सामने एल-1 गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर , सागर यादव पिता संतोष यादव उम्र 22 वर्ष निवासी राज किशोर नगर राधिका विहार निखिल आश्रम के आगे थाना सरकण्डा बिलासपुर और विजय यादव पिता शिव कुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवास जगमल चौक बर्फ फैक्ट्री के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version