मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की सौगात लाई लोगों के चेहरों में खुशी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, आमदनी में होगा इजाफा
सरकारी कामकाज में होगी आसानी
हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी(गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी अंचल में रहने वाले लोगों को नए जिले के तौर पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने नये जिले के लिए लगभग 106 करोड़ का लोकार्पण एवं भूमि पुजन भी मोहला में किया ।मुख्यमंत्री नए जिले के कलेक्टर व एसपी कार्यालय के उद्घाटन पर हेलिकॉप्टर द्वारा मोहला हेलीपैड में उतरे,वँहा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत,मंत्री मोहम्मद अकबर ,संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी तथा संजय जैन आदि वरिष्ठ लोगो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का स्वागत किया। वँहा से मुख्यमंत्री माता के दर्शन के लिए अपने काफिले के साथ मंदिर भी गए वँहा से वापस आने के बाद स्व.लाल श्याम शाह जी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों हुआ। वही बस स्टैंड में व्यापारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को लड्डुओं से तौला गया।

जगह जगह हुआ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत
बस स्टैंड मोहला से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का रोड शो हुआ ,मुख्यमंत्री अपनी वाहन से हाथ हिला कर लोगो को अभिवादन कर रहे थे एवं अभिवादन स्वीकार भी कर रहे थे ।मुख्यमंत्री के वाहन के आगे पीछे लोगो का हुजूम चल रहा था,भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग चल भी नही पा रहे थे।जगह जगह स्टाल लगाकर लोगो ने नये जिले मोहला मानपुर चौकी की सौगात मिलने पर मुख्यमंत्री का जगह जगह बेहतरीन तरीके से स्वागत किया गया।जिसमें राजपूत समाज,सर्व ब्राम्हण ,हल्बा हल्बी आदिवासी समाज,नागवंशी समाज,कोसरिया यादव समाज,दिलीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज सर्किल सोमाटोला,बौद्ध समाज ,कोसरिया गाड़ा(गंधर्व)समाज ,मानपुर सरपंच संघ,जनपद पंचायत मानपुर,जनपद पंचायत मोहला,युवा कांग्रेस , व्यापारी संघ मोहला,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला मोहला मानपुर चौकी आदि लोगो ने मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कसर नही छोड़ी।

छोटे बच्चेसे हाथ मिलाते हुए
युवा कांग्रेस ने वनोपज से तौला मुख्यमंत्री को
आदिवासियों की आवक का जरिया वनोपज से मुख्यमंत्री को फव्वारा चौक में युवा कांग्रेस के लोगो ने तौला ।एक तरफ वनोपज रखा गया और दूसरी ओर मुख्यमंत्री को बैठाया गया।यंहा युवा कांग्रेसियों ने कका जिंदाबाद और देखो देखो शेर आया का नारा लगाया।यंहा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर व निक्कू लोनहारे,अजय राजपूत, करन बोगा,दादू शेंडे सहित अन्य युवा कांग्रेस के लोग वँहा मंच पर थे।

जनपद अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री का किया भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री द्वारा मोहला मानपुर चौकी की सौगात देने पर रोड शो में निकले मुख्यमंत्री का मोहला में जनपद पंचायत मानपुर दिनेश शाह मंडावी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उसी तरह सरपंच संघ मानपुर अध्यक्ष नवल मंडावी के नेतृत्व में सरपंचों ने मुख्यमंत्री का स्वागत कर आदिवासी संस्कृति की हस्तशिल्प को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को भेंट स्वरूप दिया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर मोहला में उमड़ी भीड़
,नए जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय के उद्घाटन पर पहुँचे मुख्यमंत्री को देखने लोगो की भारी भीड़ मोहला में थी,सड़को पर अलग भीड़ थी व सभा स्थल पर भी भारी भीड़ देखी गई। भीड़ में शामिल लोगों के चेहरों पर खुशी को देखने ऐसा लग रहा था मानो वो नए जिले की खुशी हो। नए जिले के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लोगो की बहुत ज्यादा भीड़ देखी ,ग्रामीण क्षेत्रो से लोग दूर दूर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने मोहला पहुँचे थे। भीड़ लगभग 30-40 हजार लोगों द्वारा बताई जा रही थी।इससे साफ जाहिर होता है कि लोगो को नए जिला मोहला मानपुर चौकी बनने पर बहुत ज्यादा खुशी है,क्षेत्रवासी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से खुशी से फूल नहीं समा रहे थे. लोगों में नये जिले के लोकार्पण को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा था सभी वर्ग के लोग नये जिले की सौगात पर छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दे रहे थे।
नए जिले में स्कूल, अस्पताल के साथ मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं
मोहम्मद रहबर कुरैशी मोहला में बेल्ट और चश्मे की दुकान चलाते हैं. उनका कहना है कि अब 100 किमी नांदगांव जाने की जरूरत नहीं. इसी मोहला मानपुर चौकी जिले पर बढ़िया स्कूल, यहीं अस्पताल और सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. भुवन सिंह धुर्वा मोहला मानपुर चौकी के नया जिला बनने पर बहुत खुश हैं, वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारा सपना पूरा किया. स्व.लाल श्याम शाह जी का सपना पूरा किया।
मुख्यमंत्री द्वारा नए जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की सौगात देने पर मोहला में कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय के उद्घाटन पर पहुँचने पर यंहा उनके कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत,मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक इन्द्रशाह मंडावी,छन्नी साहू,भुनेश्वर बघेल,कुंवर निषाद,दलेश्वर साहू,जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव जिला अध्यक्ष नवाज खान, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पदम् कोठारी, बिरेन्द्र मसिया,पूर्व विधायक गोवर्धन नेताम,तेज कुंवर नेताम तथा हाफिज खान,सजंय जैन,रमेश खंडेलवाल,गिरीश देवांगन,जितेंद्र मुदलियार,समीम खान,अनिल मानिकपुरी,रितेश मेश्राम,राजेन्द्र जुरेशिया, आदि कांग्रेस के लोग विशेष रूप से शामिल हुए।