CGNEWS: मुख्यमंत्री को माँ ने दिया आशीर्वाद — प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर, शम्मी दुर्गम ने कहा- “अब जीवन में सुकून है”
बीजापुर/रायपुर (गंगा प्रकाश)। बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के नक्सल प्रभावित गाँव करेगुट्टा की रहने वाली 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम के जीवन में 15 मई एक ऐतिहासिक दिन बन गया। सुशासन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बने पक्के मकान की चाबी सौंपी।

चाबी मिलते ही शम्मी दुर्गम भावुक हो उठीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के गाल को स्नेहपूर्वक छूकर आशीर्वाद दिया और कहा – “अब मेरे बच्चों के सिर पर एक स्थायी छत है, अब मैं निश्चिंत हूं।”
श्रीमती दुर्गम ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो गई थी। तब से उन्होंने अकेले ही अपने दो बच्चों का पालन-पोषण किया और खेती के सहारे जीवन यापन किया। वर्षा, कीचड़, और कीड़ों से भरे कच्चे मकान में रहना उनके लिए बेहद कठिन था।
अब उन्हें जो नया पक्का घर मिला है, वह उनके लिए सिर्फ चार दीवारी नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षा की एक नई शुरुआत है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की योजनाएं जब ज़रूरतमंदों तक पहुँचती हैं, तो वे सिर्फ लाभ नहीं, बल्कि भरोसे और आत्मविश्वास की नींव बनती हैं।
शम्मी दुर्गम की कहानी इस बात की मिसाल है कि परिवर्तन तभी सार्थक होता है जब वह जमीनी स्तर पर महसूस किया जाए।