CGNEWS:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कड़ा संदेश: कमिश्नर-कलेक्टर करें नियमित प्रवास, राजस्व न्यायालय चलें समयबद्ध
रायपुर/राजनांदगांव (गंगा प्रकाश)।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राजनांदगांव जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित संयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सुशासन की भावना को धरातल तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व केवल बैठकों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें गांव-गांव जाकर विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “योजनाओं की सफलता केवल कागजों में नहीं, बल्कि लाभार्थियों के चेहरे पर दिखने वाली संतोष और सुरक्षा की अनुभूति में होनी चाहिए।” उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय नियमित और तयशुदा कैलेंडर के अनुसार ही संचालित हों। केवल विशेष परिस्थितियों में ही तिथि स्थगित की जाए, जिससे आम नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके।
बैठक में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ, और जनसंपर्क को मजबूत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आवास योजनाओं की लंबित मांगों के शत-प्रतिशत निराकरण, तथा किसानों को खरीफ सीजन के पहले खाद-बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने शिविरों के माध्यम से लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निपटारे का भी निर्देश दिया।
राज्य में 1460 अटल सेवा केंद्रों की शुरुआत की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों से ग्रामीणों को बैंकिंग, दस्तावेज़ी और डिजिटल सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिलेंगी।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि सभी पंचायतों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी, जिससे राष्ट्रीय चेतना और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूदन यादव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।