गरियाबंद/छुरा (गंगा प्रकाश)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक रूप से ग्राम पंचायत हरदी में भव्य रूप से मैराथन दौड़ एवं टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज दिनेश शाह कोटला मैदान हरदी में रखा गया है।मैराथन दौड़ प्रातः 8:00 बजे प्रारम्भ होगा। जिसमें महिला पुरुष दोनों प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं एवं गोला फेंक लंबी कूद खेल सम्मिलित हैं। पुरुष वर्ग में प्रथम इनाम 1500लोकनाथ सोरी हरदी असम राइफल के द्वारा द्वितीय ₹1000 घनश्याम निर्मलकर लोलोहझर सी आर पी एफ ,तृतीय 500 राजीव युवा मितान क्लब, महिला वर्ग प्रथम 1501 एवन ध्रुव इंडियन आर्मी, द्वितीय 1000 मोहित राम पटेल कनेशर छत्तीसगढ़ पुलिस, तृतीय 500 राजीव युवा मितान क्लब हरदी एवं गोला फेंक पुरुष प्रथम ₹1000 हेमंत ध्रुव एस टी एफ द्वितीय 500 राजीव युवा मितान क्लब हरदी गोला फेंक महिला वर्ग प्रथम 1000 बालमुकुंद आर्मी द्वितीय राजीव युवा मितान क्लब हरदी,लंबी कूद पुरुष वर्ग प्रथम1000राजीव युवा मितान क्लब हरदी एवं द्वितीय 500 लोकनाथ सोरी असम राइफल महिला वर्ग प्रथम 1000 राजीव युवा मितान क्लब द्वितीय 500 मोहित राम पटेल छत्तीसगढ़ पुलिस एवं दोनों विधा में चतुर्थ से दशम तक सभी प्रतिभागियों को राजीव मितान क्लब हरदी द्वारा ₹100 सांत्वना पुरस्कार सभी मेडल मनोज यादव खैरझिटी देश प्रेमी द्वारा एवं ट्रॉफी समिति द्वारा प्रदत किया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से अतिथि सम्मिलित होंगे संतु राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी, खेदु राम साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत हरदी,संतराम कंवर ग्राम पटेल हरदी, पवन ध्रुव, शीतल ध्रुव युवा कवि समाजसेवी, रूपनाथ बंजारे जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सम्मिलित होंगे इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 10,000 ग्राम पंचायत हरदी वार्ड ट्रॉफी श्री शक्ति ऑटोमोबाइल्स हरदी,द्वितीय ₹6000 आयोजक समिति द्वारा व ट्राफी तारक ऑटो पार्ट्स छुरा हरदी तृतीय पुरस्कार 3000 संतोष कृषि केंद्र छुरा ट्रॉफी मयंक दीवान द्वारा चतुर्थी ₹2001 रूपनाथ बंजारे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ एवं सामाजिक जिलाध्यक्ष गरियाबंद ट्राफी चमन यादव आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष छुरा। क्रिकेट टीम कप्तान नागेंद्र कुमार यादव,उप कप्तान रोशन ध्रुव,अध्यक्ष बलदेव साहू, उपाध्यक्ष अमर सिंह तारक, कोषाध्यक्ष विजय तिवारी, सचिव भूपेंद्र दीवान, मंच संचालक शम्भू ध्रुव,रूपनाथ बंजारे करेंगे।क्रिकेट सदस्य देवेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, माधव,केदार, मनीष,राजा तिवारी, रेखराज, मुकेश, दुष्यंत, प्रभुममन,मुकेश,मोनू, संजू, राहुल, संतोष, तारकेश्वर,डिगेश, पंकज ,दीपेश ,रूपेश, नीलकंठ, विजय, गोलू ,दानी, टीकू, चंदू, वीरू, लखन, खेमा, रमन, पीके धर्मेंद्र एवं मैराथन दौड़ सदस्यगण विमल साहू पुष्पराज कनकेश्वर तेजस्विनी उमेश मिथिलेश ओमप्रकाश धर्मेंद्र दीनू साहू धनीराम मुकेश नागेंद्र केदार उमेश राजू रोहन मनीष माधव राहुल इंद्रमण सूरज मनोज झम्मन मुकेश वीरू शेखर दयाल रोशन विजय देवेंद्र राजेश ईश्वर छन्नू अशोक सूरज वेदराम शत्रुघ्न उमेश कुमार ध्रुव अमर चांदनी जानकी अंबिका जया यशोदा राधिका कामिनी एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से मैराथन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा।
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology