मोहला (गंगा प्रकाश)। सत्र 2023-24 से नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को व्यापम परीक्षाएं आयोजित करने की सौगात मिली इसी तारतम्य में सत्र 2024-25 में 9 जून 2024 से एक पाली में प्रात: 9:00 बजे से 12:15 बजे तक PAT/PVPT परीक्षा आयोजन से शुरूआत हुई, जिसमें विकासखंड मोहला के सेजेस मोहला एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला तथा विकासखंड चौकी से सेजेस चौकी इस प्रकार कुल तीन केंद्र बनाए गए। जिसमें व्यापम द्वारा आबंटित 508 परीक्षार्थियों में से 266 उपस्थित रहें जबकि 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
व्यापम नियंत्रक से प्राप्त समय-सारणी के अनुसार माह जून-जुलाई में विभिन्न परीक्षाएं जिले में आयोजित होंगी, गत वर्ष जिलें में कुल 9 केन्द्रों में लगभग 2900 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी जबकि वर्तमान सत्र में व्यापम से प्राप्त लगभग 2602 अतिरिक्त क्षमता के लिए 12 और नवीन केन्द्रों का प्रस्ताव व्यापम को प्रेषित किया गया है। इसी तारतम्य में आगामी परीक्षा दिनांक 13 जून 2024 को दो पालियों में PET की परीक्षाएं होगी, जिला नोडल अधिकारी व्यापम अविनाश ठाकुर डिप्टी कलेक्टर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षार्थी सही केंन्द्र एवं उचित कक्ष का पर्याप्त अवलोकन कर मूल प्रवेश पत्र और मूल पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखें।
There is no ads to display, Please add some


