फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अंचल में सुप्रसिद्ध आस्था की देवी मां मौली माता के दरबार फिंगेश्वर में घी के स्थान पर तेल से मां के समक्ष मनोकामना ज्योत शारदीय नवरात्र पर प्रज्वलित की जा रही है। तिरुपति मंदिर में बांटे जा रहे प्रसाद में मिलावटी घी का मामला सामने आने के बाद मंदिर ट्रस्ट समिति के सरवराकार राजा नीलेंद्र बहादुर सिंह ने त्वरित निर्णय लेते हुए तेल से मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने का निर्णय लिया। आस्थावान श्रद्धालुजनो ने इस निर्णय को हाथों-हाथ लेते हुए आज 28 सितंबर को पहले ही दिन 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने तेल ज्योत हेतु आरक्षण करवाया। आज सुबह से ही स्थान आरक्षण कराने लोग मंदिर परिसर में लाइन लगाकर मनोकामना ज्योत हेतु अपना आरक्षण करवाया। मंदिर सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्र में मां मावली माता दरबार में 2001 ज्योत प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस देवी मंदिर में शुद्धता का ध्यान रखते हुए मां के समक्ष साल भर जलने वाली ज्योत सरकारी कंपनी देवभोग घी का ही उपयोग किया जाता है। साथ ही मंदिर में वितरित किया जाने वाला प्रसाद भी ऐसा बनाया जा रहा है जिसमें घी की जरूरत ना पड़े पंचमेवा, मिश्री, नारियल, फल जैसे प्रसाद भक्तों को दिए जा रहे हैं ताकि शुद्धता पूरी तरह बनी रहे।
There is no ads to display, Please add some




