म्यूजिक ग्रुप परिवार का होली मिलन समारोह सम्पन्न

छुरा (गंगा प्रकाश)। पापमोचनी एकादशी के पावन अवसर पर म्यूजिक ग्रुप परिवार छुरा का होली मिलन समारोह मंडी प्रांगण में हर्षोल्लाह के साथ संपन्न हुआ मिलन समारोह में दुर्ग रायपुर अभनपुर नवापारा राजिम कोपरा पांडुका गरियाबंद फिंगेश्वर एवं छुरा अंचल के लगभग 35 से अधिक फनकार शामिल हुए सर्वप्रथम प्रातः 11:00 बजे वरिष्ठ सदस्यों डाक्टर आनंद गुप्ता सुबोध फ्रैंकलिन रीझे यादव संजय महाड़िक रामकरण त्रिवेदी क्रांति कुमार साहू राकेश दास उत्तम पवार दीपक दीवान आदि को मंचासीन कराया गया
जिनके द्वारा पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर परंपरानुसार शुरुआत की गई तत्पश्चात मंचासीन सदस्यों का स्वागत अभिनंदन अबीर गुलाल लगाकर होली समान किया गया इस अवसर पर सुबोध फ्रैंकलिन ने कहा कि होली का पर्व रंगों का पर्व है जीवन में हर रंग का अपना महत्व है संगीत नीरस जीवन में रस भरती है रंग से उमंग आता है संगीत से तरंग आती है जिससे ऊर्जा मिलती है आजकल म्यूजिक थेरेपी से कुछ रोगों का इलाज हो रहा है रीझे यादव ने म्यूजिक ग्रुप परिवार के गठन एवं कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताएं कार्यक्रम को संजय महाड़िक डॉक्टर आनंद गुप्ता और क्रांति कुमार साहू ने भी संबोधित किया रुपेश शर्मा द्वारा गणेश वंदना आरती गीत के साथ म्यूजिक परिवार के होली मिलन समारोह का श्री गणेश किया पश्चात रायपुर वाले भाटो दिलदार हावेर गा इस होली गीत पर सभी थिरकते हुए झूमते हुए आनंद लिए इसके बाद दीपक दीवान दुर्ग ने चल री सजनी गीत गया उत्तम पवार रायपुर ने हार्मोनिका में पंछी बनू उड़ के फिरू की सुंदर धुन निकाल कर मन मोह लिया राकेश दास रायपुर ने पुरानी फिल्म जख्मी के होली गीत पेश किये आशीष ठक्कर गरियाबंद ने मैं सेहरा बांध के आऊंगा गीत से सभा बांधा सुबोध फ्रैंकलिन रायपुर ने खातून की किस्मत में गीत गाकर तालियां बटोरी हरीश ठक्कर गरियाबंद ने चंदन सा बदन गीत गाकर वाहवाही बटोरी हेमंत विश्वकर्मा अभनपुर ने ओ हंसिनी गीत की प्रस्तुति दी
संजय महाड़िक ने ओ मेरे दिल के चैन गीत क्रांति साहू नवापारा ने गुंजेे लगे हैं कहने लिलेश्वर साहू कोपरा ने ओ मांझी नैया ढूंढे किनारा विजय सिन्हा गरियाबंद ने पहले बार म्यूजिक परिवार में शामिल होकर मया होगे रे तोर संग गाकर वाहवाही बटोरी धनंजय हरित फिंगेश्वर ने अपने चिर परिचित अंदाज में छलका ए जाम गीत को पेश किया साथ ही साथ नारायण प्रसाद साहू डॉ आनंद गुप्ता भगवान सिंह ध्रुव पंकज गुप्ता मंगल मूर्ति सोनी छगनलाल देवांगन विनोद कुमार देवांगन नेमीचंद यादव विजय यादव ऋषि साहू चितरंजन चंद्राकर बॉस डिगेश्वरी गोस्वामी श्यामा नेताम ने गीत प्रस्तुत किये माइक ऑपरेटर भुवनेश्वर सिन्हा ने भी म्यूजिक ग्रुप परिवार में पहली बार छत्तीसगढ़ी गीत तोर गावंव को प्रस्तुत कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू एवं रूपेश शर्मा ने किया प्रातःसे प्रारंभ होली मिलन समारोह संध्या 6:00 बजे तक चला जिसमें दो चक्र में सभी फनकारों ने अपने-अपने प्रतिभा को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किये सभी के लिए नाश्ते में भोजन की व्यवस्था की गई थी आयोजन व्यवस्था रामकरण त्रिवेदी तरुण वर्मा भोज कुमार साहू पुखराज ठाकुर घनश्याम यादव आदि ने संभाली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमिताभ जैन मोहनी गोस्वामी भूपेंद्र देवदास मीनू देवदास स्वाती मेडम ओमप्रभा साहू विमल पुरोहित कन्हैया मंडल पुरानिक नागेश आदि उपस्थित रहे