गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। केंद्रीय वित्त मंत्री जिन्होंने एक नया इतिहास रचते हुए मोदी 3.0 में सातवें बार बजट पेश किया। बजट को लेकर नगर के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है इसी क्रम में नगर के युवा भाजपा नेता प्रकाश सोनी ने कहा मोदी जी देश के प्रधान सेवक है और उनको सबका ध्यान रखना अच्छे से आता है इस बजट में , युवाओं के लिए स्वरोज़गार , मुद्रा लोन की राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है जिससे युवाओं को रोज़गार देने की दिशा में नये अवसर मिलेंगे , इस बजट में महिलाओं के लिए भी 3 लाख करोड़ का आबंटन किया गया है जिससे कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की सुविधा दी जाएगी। 1 करोड़ किसानों के लिए प्राकृतिक खेती एवं 32 फ़सलो की 109 किस्मों से किसानो का क़द बढ़ेगा ,उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ और मकान बनाये जाने को बजट में शामिल किया गया है , 80 करोड़ लोगो के लिये प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना को भी शामिल किया गया है यह बजट भारत को विश्व गुरु बनाने की अग्रसर करने वाला , कृषि में उत्पादकता और लचीलापन , रोज़गार और कौशल , विनिर्माण और सेवाएँ , शहरी विकास , ऊर्जा सुरक्षा , नवाचार अनुसंधान और विकास , अगली पीढ़ी के सुधार यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है
There is no ads to display, Please add some


