पतंजलि परिवार छत्तीसगढ़ ने किया सम्मान
छुरा (गंगा प्रकाश)। पतंजलि परिवार छत्तीसगढ़ द्वारा जे एन पांडे आडिटोरियम में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। योग से सनातन की ओर विषय पर आधारित विशाल सम्मेलन में पतंजलि परिवार के सभी छः संगठन के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं सोशल योगी शामिल हुए। महासम्मेलन में भारत स्वाभिमान मुख्य राज्य प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रथम अध्यक्ष संजय अग्रवाल, पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी गोस्वामी जयंत भारती, पतंजलि योग समिति सह राज्य प्रभारी मनोज पाणिग्रही, किसान पंचायत राज्य प्रभारी गणेश तिवारी, पतंजलि युवा भारत सह राज्य प्रभारी भानुप्रताप साहू, राम शर्मा, अनुप बंसल सहित पतंजलि परिवार के तमाम राज्य प्रभारी , देवीलाल पटेल राज्य कार्यालय प्रभारी मंचासीन रहे। सम्मेलन में आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं पर सारगर्भित चर्चा हुई। योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए नई ऊर्जा के साथ संगठित हुए।
एवं प्रत्येक जिले के जिला प्रभारीयो नेअपना -अपना प्रतिवेदन वाचन किया जिसमे गरियाबंद जिले से जिला प्रभारी मिथलेश सिन्हा ने जिले का प्रतिवेदन वाचन किया, एवं जिले के आगामी कार्योजना जिला प्रभारी अर्जुन धनंजय सिन्हा ने बताया।
पतंजलि योग समिति में अपनी तन मन धन लगा कर सेवा करने वाले जिले से दो उत्कृष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान भी राज्य समिति द्वारा किया गया। जिसमें गरियाबंद जिले के निष्ठावान कार्यकर्ता जो दशकों से जिले में सेवा दे रहे ऐसे योगाचार्य मिथलेश सिन्हा एवं योगविद् अर्जुन धनंजय सिन्हा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले से महिला पतंजलियोग समिति जिला प्रभारी मिलेश्वरी साहू, योग शिक्षक देवनारायण यदु , सोशल योगी पोखन ठाकुर, नरेंद्र साहू, कीर्ति तारक, लाल जी साहू,एवं पूरे राज्य के योगी भाई बहन सैकड़ों के संख्या में उपस्थित थे।



