अशांति फैलाने के संभावना मे अनावेदक को धारा- 151 जा0फौ के अंतर्गत गिर0 कर तैयार किया ईश्तागासा
पुरानी रंजिश वश आरोपी ने किया था मारपीट
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। दिनांक 09.03.2024 को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है जिस पर कि दिनांक 09.03.24 को अनावेदक अंगद बारमाटे पिता ताराचंद बारमाटे , उम्र-35 साल पता-बगदई ,थाना डोंगरगांव जिला राज0 जो गांव के आवेदक को पुरानी रंजिशवश मारपीट किया जो समझाने पर नही मानने से आरोपी को धारा- 151 जा0फौ0 के तहत गिर0 कर धारा – 107,116(3) जा0फौ0 के तहत ईस्तगासा तैयार कर मान0 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महोदय , डोंगरगावं के कार्यालय पेश किया गया है , उक्त कार्यवाही मे पुलिस स्टाफ डोंगरगांव का विशेष भुमिका है ।
There is no ads to display, Please add some


