छुरा/रसेला (गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत रसेला के माध्यमिक शाला में शिक्षक की कमी होने से 15 जुलाई को शाला में तालाबंदी करने का ऐलान किया गया है। आपको बता दे कि 12 जुलाई को पंचायत प्रतिनिधि, शाला विकास प्रबंधन समिति और पालकगण की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक की मांग को लेकर जिलाधीश व जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ को भी कई बार आवेदन दे चुके हैं। लेकिन मांग पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे स्कूल में ताला लगाने के लिए बाध्य होना पड़ा। मालूम हो कि यहां के माध्यमिक शाला में तीन शिक्षक कार्यरत थे, मगर एक शिक्षक अगले वर्ष से दो साल के लिए बीएड ट्रेनिंग में चले गए है। इसके जाने के बाद एक शिक्षक की व्यवस्था किया गया था, मगर वहां शिक्षक सत्र प्रारंभ होने के बाद मेडिकल अवकाश पर चला गया है। वर्तमान में दो शिक्षक तीन कक्षाएं को सम्हाल रहे हैं। इस संस्था में दर्ज संख्या 145 छात्र छात्राएं है। यहां पर विगत 10 सालों से गणित, अंग्रेजी, हिन्दी आदि विषयों का शिक्षक की कमी के चलते छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता पर लाने के तमाम दावों की पोल रसेला में खुल रही है। स्कूल में गणित, अंग्रेजी, और हिंदी जैसे महत्वपूर्ण विषय के अध्यापकों के पद रिक्त होने से 145 छात्राओं का भविष्य भी अंधकार में है। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है, जिसके कारण कई छात्राओं ने स्कूल में आना भी बंद कर दिया है। कक्षा छठवीं से आठवीं तक शिक्षकों की कमी है। अधिकारियों को कई बार लिखित में मांग पत्र देकर शिक्षक की स्कूल में कमी को पूरा करने को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है। राज्य सरकार और शिक्षा विभाग शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने एवं स्कूलों में शिक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं बेहतर करने का लाख दावे कर रहा है। लेकिन धरातल में शिक्षा का निम्न स्तर और स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए अब कुछ पालक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भी दाखिल करने लिए सोच रहे हैं। क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की शिकायत लेकर ग्रामीण आ रहें हैं। छुरा ब्लाक में सड़क किनारे ऐसे कई स्कूलों में जहां बच्चे कम और शिक्षक ज्यादा है और ग्रामीण वनांचल में शिक्षक कम बच्चे ज्यादा है। यही विडंबना वर्षों से चली आ रही है। बैठक में सरपंच बिग्रेद्र ठाकुर, उपसरपंच परमेश्वर यादव, शाला समिति के अध्यक्ष धनेश्वर दास, उपाध्यक्ष देवलाल साहनी, परमेश्वर पटेल, समारी बाई ठाकुर, वत्सल निषाद, लगनी ठाकुर, दुर्पती ठाकुर, रूखमणी बाई यादव सहित पालकगण उपस्थित थे।
वर्जन – किशुन लाल मतावले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छुरा का कहना है कि अभी शिक्षक की कमी की जानकारी संभाग को भेज दिया गया ,जब युक्तीकरण होगा शिक्षक मिल जाएगा।