राइस मिल में बड़ा हादसा, लोहे की पाइप गिरने से मजदूर की मौत
धमतरी (गंगा प्रकाश)। जिले के नवागांव खुर्द स्थित साईं एग्रोटेक राइस मिल में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां लोहे की पाइप गिरने से मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 51 वर्षीय रमेश नेताम के रूप में हुई है, जो राइस मिल में मशीन ऑपरेटर का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, 25 फरवरी की शाम रमेश नेताम अपने काम में व्यस्त था, तभी अचानक एक भारी एलिवेटर पाइप उसके कमर पर गिर गया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे मसीही अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 26 फरवरी की शाम 4:20 बजे उसकी मौत हो गई. वहीं 27 को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि राइस मिलर काम तो करवाते हैं लेकिन सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं और इसी लापरवाही की वजह से साईं एग्रोटेक में एक मजद्दोर की जान चली गई. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. एएसपी एमएस चंद्रा ने बताया कि रुद्री थाना क्षेत्र के साईं एग्रोटेक राइस मिल में एक मजदूर कम कर रहा था. इस दौरान लोहे का सामान उसके ऊपर गिर गया, जिसमें रमेश नेताम की मौत गई. एएसपी ने यह भी बताया कि राइस मिल संचालक को भी जांच में लिया गया है और एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है.वहीं राइस मिल में सेफ्टी की जांच के बाद राइस मिल संचालक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
There is no ads to display, Please add some


