रायपुर (गंगा प्रकाश)। रायपुर में एक माडल से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शहर के तेलीबांधा थाने में माडल युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। युवती ने दुर्ग के युवक साहिल जैन के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसे होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह फरार हो गया।
जानकरी के मुताबिक, पखांजूर निवासी 19 वर्षीय युवती रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। पढ़ाई के साथ वह माडलिंग भी करती थी। युवती ने पुलिस को बताया कि 23 अगस्त को एक दोस्त ने उसे वीआइपी रोड स्थित एक होटल में बुलाया था। होटल में पहले से साहिल मौजूद था। उसका दोस्त कुछ जरूरी काम की बात कहकर होटल से बाहर चला गया। युवती के मुताबिक, इसी दौरान साहिल ने उससे दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि साहिल रायपुर में इवेंट कंपनी चलाता है।
There is no ads to display, Please add some



