CGCRIME NEWS:गरियाबंद पुलिस की बड़ी सफलता: राजिम क्षेत्र से 5.800 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद/राजिम(गंगा प्रकाश)। गरियाबंद जिले की पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। थाना राजिम पुलिस ने दो गांजा तस्करों को धरदबोचा है, जिनके पास से कुल 5.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। यह गांजा आरोपी मोटरसाइकिल से तस्करी कर रहे थे, जिसकी कुल बाजार कीमत ₹60,000 आंकी गई है। वहीं, गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की कीमत ₹70,000 है। इस प्रकार कुल ₹1.30 लाख की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है।
गोपनीय सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर कड़ी निगरानी रखते हुए ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिताईबंद से इंडियन गैस गोदाम रोड होते हुए दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से गांजा लेकर राजिम की ओर आ रहे हैं।
सूचना की पुष्टि होते ही राजिम पुलिस की टीम तत्काल रवाना हुई और इंडियन गैस गोदाम के पास संदिग्ध मोटरसाइकिल (हीरो सुपर स्प्लेंडर, रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 PR 0438) को रोका गया। मौके पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक के थैलों में छिपाकर रखा गया 5.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पते
- गिरवर देवांगन, पिता – बिसहत राम देवांगन, उम्र – 29 वर्ष, निवासी – पिताईबंद, थाना राजिम
- कोमल देवांगन, पिता – बिसहत राम देवांगन, उम्र – 27 वर्ष, निवासी – पिताईबंद, थाना राजिम
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इस गांजा को स्थानीय बाजार में बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जब्त सामग्री का विवरण
- गांजा – 5.800 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹60,000)
- मोटरसाइकिल – हीरो सुपर स्प्लेंडर (रजिस्ट्रेशन नंबर CG 04 PR 0438), कीमत लगभग ₹70,000
- कुल जब्ती – ₹1,30,000 रुपए
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू ने बताया कि –
“जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मुखबिरों की सहायता से समय-समय पर ऐसी कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
पुलिस की सतर्कता से टली एक बड़ी तस्करी
इस कार्रवाई में थाना राजिम की टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने गांजा तस्करी की एक बड़ी योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस प्रशासन की यह कार्यवाही नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।