छुरा(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में विधानसभा स्तर पर दावेदारी पेश करने हेतु ब्लॉक स्तर पर पार्टी के प्रत्येक सदस्य को पूर्ण स्वतंत्रता देने के उद्देश्य से 17 अगस्त से 22 अगस्त तक अपना नाम दायर करने हेतु 8 सूत्रीय शर्त रखे हैं जिसके अनुसार पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता अपना दावेदारी पेश कर सकता है इसी कड़ी में राजिम विधानसभा क्षेत्र से छुरा ब्लॉक के सारागांव निवासी अभिषेक मिश्रा ने सोमवार को अपने देवदारी का पर्चा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बाल मुकुंद मिश्रा के समक्ष आठ सूत्रीय मापदंडों को पूरा करते हुए प्रस्तुत किया है इस अवसर पर संयोग की बात यह रही कि अपना पर्चा उन्होंने स्वयं के अपने पिता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा को ही सौंपा क्योंकि वर्तमान में उनके ही पिता बालमुकुंद मिश्रा छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं।
आईए जानते हैं वह 8 सूत्री सवाल जिनका जवाब ब्लॉक स्तर के प्रत्याशी से लेकर मुख्यमंत्री पद के दावेदार को भी देना होगा..
व्यक्तिगत जानकारी,आप कांग्रेस पार्टी में कब से हैं?,संगठन में वर्तमान पद,संगठन में पूर्व पद,पिछली राजनीतिक स्थिति, युवा / छात्र राजनीति में पद, सामाजिक गतिविधि, मामले अथवा मुकदमे आवश्यक , इन्हीं दिए आठों शर्तों पर प्रत्येक दावेदार को अपना पर्चा भरकर दावेदारी प्रस्तुत करना होगा।

पूर्व में 2018 में भी अभिषेक मिश्रा ने राजिम विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी कर अपना किस्मत आजमा चुके हैं जिसमें कांग्रेस पहले और बीजेपी दुसरे और तीसरे स्थान पर अभिषेक मिश्रा आये थे। और इस बार एक बार फिर दावेदारी की है फिर हाल राजिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल सहित कई लोगों ने दावेदारी की है लेकिन अब यह देखना होगा कि आखिर कांग्रेस पार्टी राजिम विधानसभा से अपने दिग्गज प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल को मैदान में उतारेगी या किसी अन्य नये चेहरे पर दांव लगाती है यह आनेवाले दिनों में साफ हो पायेगा।



