युवाओं को जोड़ने के लिए राजीव युवा मितान का किया गया गठन।
राजेश सोनी
तखतपुर (गंगा प्रकाश)। तखतपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनकापा में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। सरकार की तरफ से राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित किया जा रहा है। साथ ही युवाओं में नेतृत्व विकास स्वावलंबन शिक्षा और सांस्कृतिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत करनकापा में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया। जिसमें सरपंच श्रीमती तारा रामस्वरूप कश्यप एवम सचिव बलिराम नेताम द्वारा सर्वसम्मति से 23 सितंबर को ग्रामपंचायत में गांव के सक्रिय युवा मनोज साहु को राजीव युवा मितान क्लब का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष प्रदीप पाली कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव सचिव जलशराम जायसवाल तथा संयुक्त सचिव मुकेश कश्यप को बनाया गया है। अन्य सक्रिय सदस्यों में सूरज कुमार श्रीवास मनोज कुमार ध्रुव जिराखन बंजार पुरुषोत्तम निषाद ओमप्रकाश ध्रुव रितेश कुमार साहू श्रीमती दीपिका जायसवाल श्रीमती ब्रह्माणी कश्यप श्रीमती प्रियंका साहू ललित कुमार ढीमर श्रीमती ममता पाल श्रीमती उर्मिला यादव संदीप कौशिक इकलेश कश्यप बैशाखू ढीमर सदस्यों के सहयोग से राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया।
राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनोज साहु ने कहा कि सभी सदस्यों के सहमति से गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा। जिसमें गांव के सभी युवाओं के रुचियों के मुताबिक काम होगा। इस गठन प्रक्रिया में पदाधिकारियों सहित युवा युवतियों को शामिल किया गया है।
यह जानकारी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप पाली के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को संगठित कर उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ना है। उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर सामाजिक सांस्कृतिक खेल और सेवाभाव से काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
There is no ads to display, Please add some




