गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। संकुल प्राचार्य के एल कंवर ने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी का औचक निरीक्षण किया छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार फरवरी माह के द्वितीय शनिवार को प्रार्थना पश्चात विद्यालय के शिक्षक रेखराम निषाद एवं टीकूराम धु्रव, द्वारा बच्चों सामुहिक व्यायाम, योग, ध्यान के विभिन्न आसन ताड़ासन, वृक्षासन, प्राणायाम आदि को सहज सरल ढंग से कराया गया। ततपश्चात कक्षा पाँचवीं के छात्र गगन यादव तीसरी के शुशांत साहू का जन्मदिन मनाकर शिक्षकों द्वारा कलम पुष्प कर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक शनिवार को यूनिसेफ के सहायता विद्याथियों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज फरवरी माह के द्वितीय शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी संकुल केंद्र लोहरसी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर हाथ धुलाई के फायदे, खुले में शौच के खतरे से सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के शिक्षक लालजी सिन्हा द्वारा यूनिसेफ के मदद से बनाये गये वीडियो जिसमे पात्र स्मार्ट खुशबू नाम के बालिका द्वारा वार्तालाप के माध्यम से हाथ धुलाई के फायदे खुले में शौच खतरे की जानकारी से सम्बंधित वीडियो बच्चों को दिखाया गया। तत्पश्चात संस्था के प्रधान पाठक राज्यपाल शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत भागचंद चतुर्वेदी द्वारा हाथ धुलाई के फायदे खुले में शौच के खतरे मल का सुरक्षित निपटान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया सुमन के द्वारा हाथ धोने के सात तरीके को करके बच्चों को दिखाया गया। प्रत्येक दिन दांत की सफाई, स्नान करना बालो की सफाई साबुन या शैम्पू से करना, बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग सुरक्षित शौचालय हो जहाँ पानी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। शौचालय की नियमित सफाई एवं धुलाई होना चाहिए हाथ धोने के लिए पर्याप्त मात्रा में साबुन हैंडवॉश की व्यवस्था हो सभी शौचालय में बच्चों की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए दरवाजे होने चाहिए। खुले में शौच न करने से हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रहता है शौचालय से बच्चे व महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस करते है। संकुल प्राचार्य के एल कंवर के साथ संकुल समन्वयक दुलेश्वर सिन्हा औचक निरीक्षण करने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी पहुँचे प्रधान पाठक एवं कार्यरत सभी शिक्षक अपने अपने कक्षा में अध्यापन करते मिले। संकुल प्राचार्य ने कक्षा पांचवी के बच्चों से आकृतियों के अगले क्रम क्या होगा सवाल हल करवा कर देखा। सभी बच्चों ने ततपरता से सवाल हल कर दिखाए जिसे जांच कर सभी बच्चों को सही हल करने के लिए शाबाशी दिया। चौथी के बच्चों से अंग्रेजी, तीसरी के बच्चों हिंदी के क्या तुम मेरी अम्मा हो पाठ, पहली के बच्चों से कविता,एवं दूसरी के बच्चों को अंग्रेजी के लेशन पढ़ाकर देखा सभी कक्षाओं के बच्चों का स्तर देखकर संकुल प्राचार्य एवं समन्वयक ने प्रसन्नता व्यक्त कर शिक्षकों को बधाई दी। प्रधानमंत्री सुपोषण अंर्तगत मध्यान्ह भोजन पश्चात उपस्वास्थ्य केंद लोहरसी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संतोष वर्मा सेक्टर सुपरवाइजर जगन्नाथ शर्मा एवं मितानिन गण राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने पहुंचे। टेबलेट खिलाने के पहले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति साहू द्वारा कृमि संक्रमण से बच्चों में किशोरावस्था में होने कुपोषण से बचाव के सम्बंध में जानकारी दिया गया और सभी बच्चों को स्लोगन बोलवाकर कृमि से छुटकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा के साथ सभी बच्चों को टेबलेट खाने के फायदे से अवगत कराया गया। बच्चों को बताया गया कि जिन बच्चों के आंतो में कृमि होगा उन्हें टेबलेट खाने के बाद थकान,उल्टी दस्त, पेट दर्द, जी मिचलाना महसूस हो सकता है घबराने की जरूरत नही किसी भी प्रकार समस्या होने और तुरंत मितानिन दीदी को अवगत कराना। जानकारी पश्चात उपस्थित 110 में 109 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के उपस्थिति में एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानपाठक भागचंद चतुर्वेदी शिक्षक रेखराम निषाद टीकूराम धु्रव, लालजी सिन्हा, प्रदीप कुमार साहू स्वास्थ्य विभाग से जगन्नाथ शर्मा प्रीति साहू संतोष वर्मा मितानिन सुनीता धु्रव, सविता धु्रव, टोमेश्वरी साहू बाल केबिनेट के सदस्य सनत साहू वेदांत सेन चंचल हर्षिता लुप्ताजंली गोस्वामी हेमलता लक्ष्मी दिव्या युस्मिति मोहनी देवव्रत करण रणवीर कुणाल भविष्य सहित आज उपस्थित 110 बच्चों का सहभागिता रहा।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर हाथ धुलाई के फायदे खुले में शौच के खतरे से बच्चों को कराया अवगत
Related Posts
About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav
Founder – Gangaprakash
Contact us
📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996
📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com
🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205
Important pages
Disclaimer
गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।
Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology