बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार के माननीय अध्यक्ष गंगाराम अहीर का आज बिलासपुर आगमन हुआ। एस ई सी एल के गेस्ट हाउस में भेंट मुलाकात में पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव ने श्री अहीर से यादव जाति के अंतर्गत उपजाति रावत को जो कि छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक एक पर यादव जाति के साथ उपवर्ग के रूप में अंकित है उसे केंद्र की सूची में यादव के साथ रावत को जोड़े जाने के लिए उनसे कार्यवाही हेतु निवेदन किया। डा सोमनाथ यादव ने उनको बताया कि उनके अधक्षीय कार्यकाल में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली रावत को यादव जाति के कालम में जोड़े जाने हेतु पत्र व्यवहार किया गया था किंतु आज तक केंद्र की सूची में रावत नही जुड़ा है।
श्री अहीर ने डा सोमनाथ की मांग पर छत्तीसगढ़ के हजारों यादव बंधुओं की परेशानी को समझते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिए। ज्ञात हो कि रावत उपवर्ग को यादव के साथ जोड़ने की मांग छत्तीसगढ़ यादव समाज की काफी पुरानी मांग है, हजारों लोगो के मिसल में या अन्य रिकार्ड में यादव के जगह रावत लिखा है जिसके कारण केंद्र की नौकरी या अन्य कार्यों में यादव समाज को बहुत परेशानी होती है।इस अवसर पर बिलासपुर जिलेयादव समाज के संरक्षक डा मंतराम यादव, उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव भी उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some


