गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। नगर की सबसे प्राचीन शासकीय ठाकुर दलगंजन सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला के नवनियुक्त शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष पूनम यादव का कहना है कि संसद जैसे उच्च स्थान पर संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते है, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते है शायद राहुल गांधी को हिन्दू शब्द का अर्थ ही नहीं पता हिंदू का अर्थ होता है जो कभी हिंसा ना करे, राहुल गांधी की ऐसे बयानों से पूरा देश आहत हुआ है हिंदुओं के प्रति ऐसी मानसिकता दिखावा है, हिंदु धर्म के धार्मिक ग्रंथ राम चरित्र मानस श्रीमद् भागवत गीता के हर अक्षर पर जीव रक्षा मानस सेवा पर जोर दिया गया है, हिंदु धर्म अपने नई पीढ़ी को बचपन से हर मानव में हर जीव में भगवान देखना सिखाती है हमारा धर्म हमें सिखाता है की किसी भी धर्म के धार्मिक स्थल हो वहां हमेशा सम्मान के साथ सर झुकाना चाहिए क्योंकि हर धार्मिक स्थल में ईश्वर बसता है, और पूरे विश्व में हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है जो सिर्फ पूजा करना सिखाती है हिंसा के लिए जगह ही नहीं हमारा धर्म जल जमीन वायु आकाश सब में ईश्वर देखती है। श्री यादव ने कहा कि गाय को माता का दर्जा देने वाला समाज कभी हिंसक नहीं हो सकता, राहुल गांधी को आरएसएस एवं बीजेपी पर टिप्पणी करने से पहले इस बात का इल्म होना चाहिए की जब जब देश पर संकट आया है संकट में सामने खड़ा होने वाले सिर्फ आरएसएस एवं बीजेपी के लोग ही रहे है। चाहे बाढ़ का कहर हो प्राकृतिक आपदा हो कोरोना काल हो अपने जान की परवाह करे बिना सेवा करता है तो वो आरएसएस एवं बीजेपी है और राहुल गांधी आरएसएस एवं बीजेपी सेवा करने क्यों आगे रहता बता दूॅ क्योंकि ये वही हिंदू है जिनको सिखाया गया है हर इंसान में ईश्वर है मानव सेवा ही प्रभु सेवा है। हिन्दू शब्द की इस प्रकार की टिप्पणी से कांग्रेस एवं राहुल गांधी की मानसिकता ही प्रदर्शित होती है।
There is no ads to display, Please add some


