कलेक्टर के मवेशी बाजार बंद करने आदेश के बाद भी ढाई माह से मवेशी बाजार अनवरत जारी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मिलीभगत से हो रहा मवेशी बाजार संचालित। कच्चे रसीद से हो रही है वसूली।
मवेशी बाजार तत्काल बंद नही करने पर अध्यक्ष एवं सीएमओ के विरुद्ध करेंगे धरना प्रदर्शन : नेताप्रतिपक्ष।
राजेश सोनी
तखतपुर (गंगा प्रकाश)। राजस्थान एवं गुजरात मे पशुओं में फैले लंपी वायरस के रोकथाम हेतु कलेक्टर बिलासपुर द्वारा तखतपुर नगर पालिका द्वारा संचालित मवेशी बाजार बंद करने के जारी आदेश के 12 अगस्त के ढाई माह बाद भी निकाय के संरक्षण में संचालित मवेशी बाजार को तत्काल बंद करने की मांग नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल द्वारा किया गया है। मवेशी बाजार बन्द करने का जारी आदेश के बाद भी ढाई माह से संचालित किया जाना निकाय एवं नगर सरकार में बैठे नुमाइंदों को आड़े हाथों लिया है तथा कहा कि उक्त बाजार को अवैध रूप से संचालित कर जहाँ प्रति सप्ताह मोटी रकम वसूली जा रही है वही क्षेत्र के जानवरों में बीमारी फैलाने का काम किया जा रहा है। इसे तत्काल बन्द नही किये जाने की स्थिति में सीएमओ एवं अध्यक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया गया है। ज्ञापन की प्रति कार्यालय नगर पालिका के अलावा अनुविभागीय अधिकारी तखतपुर एवं थाना प्रभारी तखतपुर को सौपा गया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन पार्षद नैनलाल साहू पार्षद कोमल सिंह ठाकुर एवं पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना साहू काशी देवांगन नरेंद्र रात्रे नवीन पाली उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




