छाल पुलिस की सुस्ती और एसईसीएल की फुर्ती से पकड़ाया चोर

धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। छाल क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है क्षेत्र में एक ए से खा जाए तो पुलिस सुस्त और चोर चोरी करने में चुस्त बीती रात छाल एसईसीएल के विगत कई वर्षो से बंद पड़े धरम खदान के सीएचपी प्लांट को 2 वर्ष बाद चोरों ने फिर एक बार बोला धावा मिली जानकारी अनुसार बुधवार की रात्रि को सीएचपी प्लांट के पास 3 बाईक में करीब 6 लोग आए थे तथा उनके द्वारा गैस कटर से लोहे के एंगल को काटा जा रहा था जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को हुई प्रबंधन द्वारा जब मौके पर जाकर देखा गया तो वहां मौजूद लोग भाग गए जिसके बाद सुबह एसईसीएल के सुरक्षा टीम द्वारा मौके पर जाकर मुआयना किया गया, जिसके बाद गुरुवार रात्रि 11 बजे रमेश दास महंत सुरक्षा अधिकारी एसईसीएल को फोन के माध्यम से जानकारी मिला की आज फिर से सीएचपी प्लांट में गैस कटर के माध्यम से लोहा को काटा जा रहा है जिस पर रमेश दास द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर एक आरोपी रवि चौहान निवासी मुड़ापार कोरबा को पकड़ा गया वहीं दूसरा आरोपी राजा मौके से फरार हो गया इसके पश्चात रमेश दास द्वारा गैस सिलेंडर,ऑक्सीजन सिलेंडर व आरोपी को छाल थाना सुपुर्द किया गया जहां आरोपी रवि चौहान द्वारा कोरबा निवासी जावेद का नाम लिया गया उसकी कहने पर ही रवि चौहान द्वारा सीएचपी प्लांट में गैस कटर के माध्यम से लोहा काटने का कबूल किया गया।


आपको बतादे कि पहले भी छाल धरम खदान में 8 अक्टूबर 2021 को कोल हैंडलिंग प्लांट की कटिंग कर हो रही लाखो की चोरी की सूचना मिलने के बाद छाल थाना द्वारा रंगे हाथ आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली थी जिससे चोरी का मास्टरमाइंड मो. फिरोज खान के साथ उसके 4 साथियों को भी पकड़ा गया था। धरम खदान के कोल हैंडलिंग प्लांट को गैस कटर से काटकर चोरी करने की रिपोर्ट एसईसीएल के रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ सुरक्षा प्रभारी रमेश दास द्वारा छाल थाने में की गयी थी जहा चोरो के पास से 8 नग ऑक्सीजन एवं एलपीजी गैस सिलेण्डर, गैस कटर और चेन कुप्पी व टाटा वाहन क्रमांक CG13AN7059 जब्त भी किया गया था।
There is no ads to display, Please add some


