
गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। वर्तमान पुलिस चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के पदस्थापना से लेकर अब तक अवैध कारोबारियों में लगातार पुलिस की शिकंजा कायम रहा है।प्रति दिन अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लवन पुलिस की कार्रवाई देखने को मिलते रहा है ।बात करें हितेश जंघेल पुलिस चौकी प्रभारी लवन की तो बहुत ही अच्छी साफ छवि के तौर पर लोगों के बीच अपनी पहचान स्थापित किये हैं, प्रभारी अच्छे लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं लेकिन वंही अपराधियों के लिए किसी खौफ से कम नहीं है।अपराधियों के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वर्तमान चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली अपराध जगत से जुड़े लोगों के लिए एक्शन का नाम है जो किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं देता यही प्रवृत्ति इन्हें अन्य चौकी प्रभारियों से अलग बनाता है।इसके पूर्व भी जो भी लवन का चौकी प्रभारी रहा है उन्होंने भी अपराध को खत्म करने की दिशा में सराहनीय कार्रवाई किये हैं उसी कार्य को वर्तमान चौकी प्रभारी हितेश जंघेल पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रहे हैं और अपराध का ग्राफ लगातार कम हो रहा है।पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास लगातार कुछ वर्षों में ज्यादा देखने को मिला है इसकी खास वजह यह भी है कि पुलिस विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होकर अपराधियों के कमर तोड़ने में में लगे हैं इससे समाज मे फैल रही बुराई रूपी अपराध का खात्मा हो रहा है।फलस्वरूप लोग अमन चैन की सांस ले रहे हैं।जब तक प्रभारी के रूप में हितेश जंघेल रहेंगे निश्चित है लवन अंचल से अपराध का नामोनिशान मिट जाएगा।आम जनमानस ,जनप्रतिनिधियों, समाजिक कार्यकर्ता ,मीडिया कर्मियों सहित समाज के सभी वर्गों ने हितेश जंघेल की कार्रवाई को सराहनीय करार देते हुए और कुछ वर्षों तक लवन चौकी प्रभारी बनाए जाने की मांग मीडिया के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, क्षेत्रीय विधायक कसडोल विधानसभा, जांजगीर लोकसभा सांसद, गृहमंत्री एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किये गए हैं।



