गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)।लोकसभा चुनाव का छत्तीसगढ़ की तृतीय चरण का चुनाव 7मई मंगलवार को है।जिसके लिए प्रेस क्लब लवन के सक्रिय सदस्य मुरारी साहू ने जांजगीर चाम्पा लोकसभा के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान करना हर व्यक्ति का उनका मौलिक और संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए उन्हें हमेशा इस अधिकार का सदुपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आकर मतदान करना चाहिए ताकि देश के सबसे बड़े महापर्व मतदान के भागीदारी में योगदान दे सके।मुरारी साहू ने आगे यह भी कहा कि आप सभी 7 मई को अपने अपने मतदान केंद्रों में जाकर अपना अपना कीमती वोट का प्रयोग कर देश के भागीदारी से वंचित न रहे।उस दिन सबसे पहले जरूरी है मतदान ,फिर उसके बाद जरूरी है जलपान।ये दोनों बातें नहीं भूलने की अपील मुरारी साहू ने जांजगीर चाम्पा एवं कसडोल विधानसभा के जनता जनार्दन से किये गए हैं।