रायगढ़/धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव में मेन रोड पर स्थित सोनपुर ग्राम पंचायत के पंडोधाम मांड नदी के तट पर स्थित छोटे पहाड़ के किनारे भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कई वर्षो से पण्डो समुदाय द्वारा करते आ रहे है, मांड नदी की बीचों बीच माता रानी की भी नाम से एक वृक्ष है जो आज तक उस तट पर नदी में बहते पानी उसे छू तक नही पाया है, मतलब माता रानी की पूजा स्थल पर पानी नहीं डूबता, यह क्षेत्र के सभी समुदायों की आस्था की केंद्र है।
सभी समाज प्रमुखों एवम् आस्था से जुड़े लोगो से चर्चा कर वनवासी श्रीराम ट्रस्ट के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर अपने आस्था की विषय में बताया और वहा पर भगवान श्री राम जी की मंदिर बनाने में छत्तीसगढ़ शासन से सहयोग हेतु निवेदन किए। जो की मंत्री ओपी चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया की वे जरूर भगवान श्री राम मंदिर के लिए सहयोग प्रदान करेंगे।
वही मंत्री से इस मुलाकात दौरान बसंत राठिया डीडीसी रायगढ़ जिले पंचायत, वनवासी श्रीराम ट्रस्ट के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार कोषाध्यक्ष उमेश कुमार राठिया,(अधिवक्ता) एवम् सहयोगी सामाजिक कार्यकर्ता पटेल मौजूद रहे।
There is no ads to display, Please add some


