लैलूँगा(गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भरोसे की यात्रा निकाली गई….इसी क्रम में आज लैलूँगा विधानसभा क्षेत्र में भी. चक्रधर सिंह सिदार विधायक एवम् उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवम् उन्नयन विकास प्राधिकरण द्वारा लैलूँगा से तोलमा तक भरोसे की यात्रा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया…. वहीं लैलूँगा गांधी चौक से शहर के स्थानीय अग्रसेन बाजार चौक होते हुए पाकरगांव से सीधे गाँव -गाँव होते हुए तोमला में भरोसे की यात्रा के समापन कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी युवा नेता विभाष सिंह द्वारा बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया…. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए विभाष सिंह ने कहा कि लैलूँगा विधानसभा क्षेत्र में आज भरोसे की यात्रा निकाला गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रमीणों की उपस्थिति रही । यात्रा के दौरान बिभाष सिंह ने गाँव के बुजुर्गो का सम्मान किया और यह संदेश दिया गया की कांग्रेस पार्टी हमेशा बुजुर्गो का सम्मान करती है…. पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भी पलटवार किया और कहा कि मोदी छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर भ्रामकता फैला रहे हैं।अगर धान खरीदी केंद्र सरकार करती है तो भाजपा शासित राज्यों में धान का मूल्य छत्तीसगढ़ के बराबर क्यों नहीं है….
There is no ads to display, Please add some




