⭕ विधायक नाग ने दी नवनियुक्त लैंप्स अध्यक्षों को हार्दिक बधाई
⭕ विधायक नाग बोले पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सरकार ने दिया सम्मान
किशोर बाला
कांकेर/अंतागढ़/पखांजुर (गंगा प्रकाश)। विधायक अनूप नाग से आज विश्राम गृह पखांजूर में परलकोट क्षेत्र के समस्त लैंप्स के नवनियुक्त अध्यक्षों ने सौजन्य मुलाकात करते हुए विधायक अनूप नाग और कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया । विधायक श्री नाग ने सभी नवनियुक्त लैंप्स अध्यक्षों को हार्दिक बधाई देते हुए पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी ।
लैंप्स अध्यक्षों ने के रूप में कांग्रेस कार्यकताओं की नियुक्ति के लिए विधायक अनूप नाग सहित कांग्रेस नेतृत्व और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस संगठन का सभी ने आभार व्यक्त किया । विधायक नाग ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सरकार ने सम्मान किया है। विपक्ष में रहने के दौरान अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर तत्कालीन भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कांग्रेसजनों के योगदान को पार्टी ने सम्मानित किया है। निश्चित तौर पर इन नियुक्तियों से सरकार के जनहित कार्यो को संपादित करने के लिये बहुत ज्यादा सहुलियत होगी। इन कांग्रेसजनों का अनुभव सार्वजनिक जीवन में उनकी सक्रियता और जनमानस से जीवंत संपर्क से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रचार-प्रसार में ओर तेजी आयेगी ।
There is no ads to display, Please add some




