गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। आज 9 जुन को नरेन्द्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने, महासमुंद लोकसभा से श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के प्रचण्ड बहूमत से विजयी होने एवं आज रविवार 9 जून को ही राजिम विधायक रोहित साहू के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों के सम्मान समारोह में 10 हजार से भी अधिक जनों का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में अंचल, जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में दोपहर 01 बजे से कामता प्रसाद महराज (कुड़ेरादादर) वालों का भजन संकीर्तन एवं शाम 5 बजे से सालासार सुंदरकांड समिति नवापारा वालों का सुंदरकांड पाठ एवं प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम के समापन तक तहसील ऑफिस के पीछे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम सभी भाजपा कार्यकर्ता आमंत्रित जनों में आप सबकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
There is no ads to display, Please add some




