विधायक रोहित साहू ने अमेठी गाँव में किया दौरा, किसानों से की बातचीत और आमानाला जलाशय परियोजना के बारे में दी जानकारी
छुरा /फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अपने क्षेत्रीय प्रवास और दौरे के दौरान ग्राम अमेठी में रुककर स्थानीय किसानों और आमजनों से मुलाकात की। विधायक का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए खास था, क्योंकि उन्होंने न केवल उनकी समस्याओं को सुना, बल्कि फसलों की क्षति को लेकर किसानों को राहत देने के उपाय भी बताए।
बेमौसम बारिश से फसल क्षति पर चर्चा
इस दौरान बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों ने विधायक रोहित साहू से अपनी समस्याएँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण उनकी फसलें खराब हो गई हैं, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हुआ है। विधायक साहू ने किसानों की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागों से जल्दी बात करेंगे ताकि किसानों को कोई असुविधा न हो और उनकी मेहनत का उचित मुआवजा मिले।
आमानाला जलाशय परियोजना का उद्घाटन
विधायक ने ग्राम अमेठी में आकर क्षेत्र के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि आमानाला जलाशय परियोजना का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। इस जलाशय के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी और फसलों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो पाएगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी और आने वाले समय में इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का कृषि परिदृश्य बेहतर होगा।
क्षेत्रवासियों को मिला विधायक से समर्थन
विधायक रोहित साहू का यह दौरा क्षेत्रवासियों के लिए बेहद उत्साहवर्धक था। किसानों को उम्मीद है कि उनके लिए विकास की राह अब और अधिक आसान हो जाएगी। विधायक साहू ने कहा कि वह हमेशा किसानों और आमजन के साथ खड़े हैं और उनके सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधि
इस दौरे के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू साहू, पूर्व सरपंच देवकुमार दिवान, गोवर्धन पटेल, रेवा राम सेन, पन्ना बंजारे और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। इन नेताओं ने भी विधायक के प्रयासों का समर्थन करते हुए क्षेत्र के विकास की दिशा में मिलकर काम करने का वचन दिया।