विधायक रोहित साहू ने सुखा नदी पर कि बैराज बनाने की मांग,
मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री ने बजट में इसके लिए राशि स्वीकृत करने का दिया आश्वासन
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विधानसभा सत्र के चलते 7 मार्च शुक्रवार को राजिम विधायक रोहित साहू ने विधानसभा के पटल पर फिंगेश्वर विकासखंड की सुखा नदी के ऊपर के 18 गांव में सिंचाई साधन की उपलब्धता के लिए सुखा नदी पर बैराज बनाने की मांग काफी प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में राजिम क्षेत्र के किसान सिकासेर बांध सहित क्षेत्र के अन्य बांधो से रबी फसल के लिए लगातार पानी की मांग करते रहे परंतु कृशकों को रबी उत्पादन के लिए कांग्रेस सरकार ने पानी नहीं दिया। संयोग से 2023 में छ.ग. में भाजपा की सरकार बनी और मैं स्वयं कृशकों को साथ लेकर मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्री से राजिम क्षेत्र की लगभग 20000 हेक्टेयर में रबी फसल हेतु सिकासेर बांध से पानी की मांग की और हमने अपने प्रथम वर्श के कार्यकाल में सिकासेर बांध से 20000 हेक्टेयर में रबी फसल के लिए पानी दिया और इस वर्श फिर राजिम क्षेत्र में रबी फसल के लिए पानी दिया जा रहा है। मेरा इतना कहने का मतलब है कि भाजपा सरकार किसानों की हितैशी सरकार है। मेरी मांग है कि फिंगेश्वर विकासखंड में सुखानदी पर कृशकों की फसल में सिंचाई करने बैराज बनाने की योजना को स्वीकृति दी जावें। विधायक रोहित साहू ने इसके साथ ही पाण्डुका में जिला सहकारी बैंक खोले जाने की मांग की। ताकि पाण्डुका क्षेत्र के कृशकों को कृशि कार्य के लिए गरियाबंद जैसे दुरस्थ शहर न जाना पडे़। विधायक रोहित साहू ने अंचल के चिंगरापगार रमणीय स्थल को पर्यटन स्थल घोशित कर वहां यात्रियों के लिए सुविधा बनाई जावें। रोहित साहू ने आसंदी में बैठे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से कहा कि इन सभी योजनाओं को आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल में स्वीकृति मिल गई है। परंतु योजना में कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया। श्री साहू ने इन सभी योजनाओं की स्वीकृति एवं प्रारंभ करने की जोरदार मांग की। विधायक लगातार क्षेत्र की मांगो को विधानसभा के पटल पर उठाकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील है। अभी 3-4 दिन पूर्व ही फिंगेश्वर में 15 करोड़ की लागत से शासकीय कृशि महाविद्यालय की स्वीकृति भी विधानसभा सत्र में करवा चुके है। क्षेत्र में विधायक की सक्रियता की जमकर चर्चा है।
There is no ads to display, Please add some


