बेमेतरा । छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष / प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर निर्माणाधीन नवीन न्यायालय भवन बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय बेमेतरा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा श्रमिकों व आम जनता के स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं की जानकारी लेते हुए, उन्हें कानूनी एवं निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित जानकारी दी गई। और उन्हें उनके अधिकारों की जानकरी देते हुए बताया गया कि देश की उन्नति समृद्धि खुशहाली में श्रमिको का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान है। साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 को होने वाली उनकी जानकारी दिया गया, उक्त शिविर पर श्रमिकों व आम जनता को कानून के प्रति जागरूक रहने हेतु नालसा ट्रोल फ्री नं. 15100, बाल श्रम, बाल विवाह, साइबर क्राइम टोल फ्री नं. 1930, नशा मुक्ति जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित, नवीन मोटरयान, दुर्घटना हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित कानूनी जानकारी के बारे में बत्ताया गया। उक्त शिविर में पैरालीगल वॉलिंटियर्स-देवेन्द्र यादव, टुवेन्द्र वर्मा, चेतन साहू, पंकज घृतलहरे, तरूण कुमार आंनद उपस्थित रहें।
There is no ads to display, Please add some




