गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने नगर पंचायत कोपरा की कई समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं के निराकरण की मांग की है। जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि नगर पंचायत कोपरा में कई सारी समस्याएं हैं जिनके कारण जनता को कई कठिनाइयों का सामना कर पड़ रहा है, जिसके मद्देनजर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। श्री साहू ने आगे बताया कि नगर पंचायत की मुख्य 3 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से जल जीवन मिशन अंतर्गत हुईं लापरवाही और भ्रष्टाचार है, योजना की संपूर्ण राशि मिलने के बावजूद आधे घरों तक कनेक्शन नहीं पहुंचा है जिसके कारण लोगों को पेयजल की सुविधा तक नहीं मिल पा रही है, पाइप लाइन बिछाने का काम तक पूरा नहीं हुआ है और खोदे गए गड्ढे सी. सी. रोड ढलाई कार्य अधूरा होने से बरसात में जनता के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं गांधी चौक से अंदर पटेल पारा राधाकृष्ण मंदिर, श्री राम चौके बंद भर पानी नई है नगर पंचायत की स्वास्थ्य सुविधा उच्च चिकित्सा अधिकारी की अनुपलब्धता के ठप्प पड़ गई है, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपरा में चिकित्सा अधिकारी की मांग की है ताकि लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके और पांडुका थाना अंतर्गत पोस्टमार्डम के लिए इधर उधर भी ना भटकना पड़े। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोपरा में विगत 20 वर्षों से प्राचार्य का पद रिक्त हैं, देश दुनिया को राजनेता, डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक देने वाला ये स्कूल प्राचार्य के आभाव में गुणवत्ताहीन होता जा रहा है
योगेश साहू ने कहा कि पूर्व में भी जिला कलेक्टर को मेरे साथ नगर के सभी समाज प्रमुखो व जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण के साथ जाकर ज्ञापन के माध्यम से नगर पंचायत कोपरा में बंदोबस्त त्रुटी सुधर, सतमानी समाज, सिन्हा (कलर) व साहु समाज भवन के साथ साथ विधायक निधि, जनपद विकाश निधि, 15वे वित्त, मनरेगा आदि मतों से करोड़ों वे विकास कार्य रुका है उक्त समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है किंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, यदि इस बार भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हमे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।