लोगों को लम्बी दूरी तय किये बिना घर में ही मिल रहा पीने का पानी
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बहुल ग्राम पंचायत महुआभाठा के आश्रित ग्राम दलदली जिला मुख्यालय से लगभग 35 कि.मी. दूर वनों के बीच स्थित है। जहां जनजाति सदस्य आजीविका के लिए मुख्य रूप से वनोपज पर निर्भर रहते हैं। ग्रामीण मौलिक सुविधा पेयजल के लिए दूर दराज़ से पानी लाकर अपनी एवं परिवार की जरूरतें पूरी किया करते थे। सरकार के जनहितैषी योजना जल जीवन मिशन ने दलदली गांव के घरों तक नल जल कनेक्शन पहुंचा दिया है। लोगों को जल जीवन मिशन का लाभ मिल रहा है। दलदली के ग्रामीणों को अब पानी लाने के लिए लम्बी दूरी नहीं करना पड़ता है। घर में लगे नल जल कनेक्शन से घर पहुंच पीने के पानी की सुविधा मिल रही है। पेयजल कनेक्शन मिलने से ग्राम की महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार जता रहे है। ग्राम की दीपा बाई खुशी-खुशी जल जीवन मिशन के द्वारा नल लग जाने पर अपनी श्रमिक योग्यता का सदुपयोग करते हुए अब घर की आय में बढ़ोतरी कर पा रही है। बच्चे भी अब शिक्षा की ओर ध्यान दे पा रहे है। विभाग से आये लोगों एवं स्कुल से स्वच्छता के बारे मंे जान कर अब उन विधियों को अपनाते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य में भी सुधार आया है।
There is no ads to display, Please add some


