बेमेतरा । 5 जून 2024 को रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में फार्म में वृक्षारोपण किया गया। आज के समय में वृक्षारोपण करना अत्यंत आवश्यक हो गया हैं, व्यूंकि आज पर्यावरण की सुरक्षा का उपाय एकमात्र वृक्षारोपण हैं, मनुष्य की दैनिक गतिविधियों से हानिकारक ग्रीनहाउस गैसों का उत्पादन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसे हम वृक्षारोपण के माध्यम से कम कर सकते हैं रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र, ढोलिया बेमेतरा विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है *”एक मनुष्य को एक दिन में लगभग 576 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती हैं आईये आज से अपने लिए ऑक्सीजन की खेती करें चलो वृक्षारोपण करें”*
यह कार्यक्रम कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भण्डारकर के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि कार्यक्रम में प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. टी डी साहू, सभी सहायक प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने वृक्षारोपण किया, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. साक्षी बजाज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |
There is no ads to display, Please add some




