राजेश सोनी
बिलासपुर(गंगा प्रकाश)। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
निर्देश के परिपालन में थाना चकरभाटा पुलिस टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब बनाने और बिक्री की सूचना मिली रही है उन स्थानों में रेड कार्यवाही जारी है ।
मुखबिर की सूचना के अनुसार विरतम सिंह महिलांगे बिक्री करने के उद्देश्य से 60 लीटर अंग्रेजी महुआ शराब के साथ कुआं गांव के कइया तालाब के पास मिला।
उक्त व्यक्ती को शराब रखने बिक्री करने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंर्तगत कार्यवाही करते हुऐ गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब बनाने खरीदी बिक्री करने वालों के बारे में पता किया जा रहा है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय आरक्षक राजेश श्रीवास हरीश यादव योगेंद्र खूंटे का योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some




