आरोपी के कब्जे से शादी समारोह से चोरी किये गये 02 नग मोबाईल फोन व ज्वेलरी सामान जप्त
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। प्रार्थीया श्वेता वर्मा पति विनोद वर्मा उम्र 30 साल साकिन मोती नगर बोरिया रायपुर दिनांक 07.06.2022 को थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज करायी थी । प्रार्थिया दिनांक 04.06.2022 को अपने मामा नारायण वर्मा के घर पलारी में शादी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आई थी, जो दिनांक 07.06.2022 के करीबन सुबह 04 बजे विदाई कार्यक्रम होने के पश्चात अपनी मौसी पूजा वर्मा के साथ आराम करने के लिए कमरे में दोनों अपने अपने बैग में मोबाईल , चांदी का एक नग हाफ करधन तथा एक नग फूल करधन को रख कर आराम कर रही थी । प्रार्थीया सुबह 05 बजे उठी तो अपने मोबाईल को बैग में देखी तो मोबाईल रेंडमी कंपनी कीमती 10,000 /- रूपये , चांदी का हाफ करधन और फूल करधन कीमती 5000/- रूपये नही था तब इसकी मौसी भी अपने बैग को चेक की तो इसकी मौसी पूजा का विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000/रूपये बैग में नही था जिसे कोई अज्ञात चोर घर अंदर कमरे में प्रवेश कर बैग अंदर रखे उक्त् मोबाईल , चांदी का एक नग हाफ करधन और एक नग फूल करधन जुमला कीमती 20,000/- रूपये को चोरी कर ले जाने की रिपेार्ट पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 287/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा शादी समारोह से चेारी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने विशेष निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक सिंह की मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पुरूषोत्तम कुर्रे के आदेशानुसार आरोपी की पतासाजी हेतु उक्त चोरी गये मोबाईल की जानकारी सायबर सेल से लिया गया आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर आज दिनांक 03-02-2023 को आरोपी गोपी वर्मा पिता अमृत लाल वर्मा उम्र 23 साल साकिन र्वा क्रमांक 05 पलारी जिला बलौदाबाजार के कब्जे से उक्त प्रकरण में चोरी गये 02 नग मोबाईल रेडमी एवं विवो, 02 नग चांदी का हाफ एवं फूल करधन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । संपूर्ण कार्यवाही में सउनि श्रवण कुमार नेताम, प्रधान आरक्षक मुकेश दिवान, आरक्षक डेन सिंह नेताम तथा महिला आरक्षक आशा भारती एवं सायबर सेल बलौदाबाजर का सराहनीय योगदान रहा ।



