फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। अपने छात्रों को अनुशासन में रहने साफ-सुथरा रहने एवं स्कूल में एकरूपता बनाएं रखने के स्वयं प्रेरणा बने शिक्षक संतोष साहू इस वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर विकासखंड फिंगेश्वर की शासकीय प्राथमिक शाला देवरी के प्रधानपाठक संतोष कुमार साहू ‘प्रकृति‘ ने संकल्प लिया कि जब तक वह शासकीय सेवा में रहेंगे तब तक बच्चों के समान ही स्कूल ड्रेस में आएंगे। ड्रेस को वे स्वयं के खर्च से बनवा कर पहन रहे है। जैसे पैंट, शर्ट, जुता, मोजा, टाई बेल्ट पहन कर स्कूल आते है। प्रधानपाठक संतोष कुमार साहू शासन से राज्यपाल पुरस्कृत, गजानंद माधव मुक्ति बोध सम्मान, मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत सम्मान से नवाजे गए है। पति और इनके पत्नि दोनों मेडिकल कॉलेज को देहदान कर चुके है। इतना ही नहीं लगभग 30 से 40 लोगों को प्रेरित कर भी देहदान करवाया है। उन्होंने बताया कि अक्सर विद्यालय में छात्र-छात्राएं ड्रेस कोड का पालन नहीं करते है और दूसरे कपड़े पहनकर आ जाते है। कुछ पालक भी ध्यान नहीं देते है। छात्रों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है। इसलिए उनको प्रेरित करने मैंने खुद स्कूल ड्रेस पहनने का निर्णय लिया है ताकि सभी छात्र रोज स्कूल ड्रेस पहन कर आए।
There is no ads to display, Please add some


