बेमेतरा । 21 जून 2024 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक कॉलेज बेमेतरा में बीते दिवस विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पूर्व प्राचार्य द्वारा स्वास्थ जीवन के लिए योग की महत्ता और प्राचीन समय से भारत वर्ष में इसके महत्व पर प्रकाश डाला गया है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व और मान्यता को स्थापित करने में देश को सफलता प्राप्त हुई एवं भारतवर्ष की इस प्राचीन विधि को वैज्ञानिक रूप से समझने के उपरांत विश्व के सभी देशों ने अपनाया है जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा योग के विभिन्न आसनों के सफल प्रदर्शन किये गये है।
There is no ads to display, Please add some




