गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला फुलझर में वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू द्वारा स्कुली बच्चों सहित समस्त ग्रामवासीयों को नेवता भोजन में आमंत्रित किया गया। छत्तीसगढ़ी व्यंजन दाल भात खीर पुड़ी बरा सुहारी आदि प्रोटीन युक्त भोजन स्कुली बच्चों एवं समस्त ग्रामवासियों को परोशा गया। वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू ग्राम फुलझर में 35 वर्षों से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पहले वहां प्रथामिक शाला फुलझर में प्रधान पाठक के पद कार्यरत थे वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू सरल स्वभाव एवं बहुत अच्छे व्यक्ति हैं उन्होंने तीन पीढ़ियों के छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान किया है। उनका खास निवास स्थान ग्राम बिरोड़ा फिगेश्वर है। उनके द्वारा शिक्षा प्रदान किए बच्चे सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी पर अपना सेवाएं प्रदान कर रहे । शिक्षक, डाक्टर, पत्रकार, लोक कलाकार आदि विषयों पर बच्चे परागंत है। वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू बहुत मिलनसार व्यक्ति हैं वहां स्कुली बच्चों पालकों ग्रामीणों के साथ तालमेल बनकर रखते हैं ऐसे ही शिक्षको की आवश्यकता हमेशा स्कूलों में होती है । बीच में प्रधान पाठक प्रदीप कुमार यदू ट्रांसफर हो कर कहीं बाहर चले गए थे। लेकिन फुलझर वासियों के प्यार ने उन्हें फिर से शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला फुलझर में वापिस बुला लिया वह एक ऐसे शिक्षक है लम्बे समय से शासकीय प्रथामिक शाला फुलझर पुर्व माध्यमिक शाला फुलझर में छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान करते आ रहे लम्बे समय से कार्यरत रहे हैं। वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू 15अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं समस्त ग्रामवासी फुलझर की ओर से उनकी उज्वल भविष्य की कामना करते हैं आप स्वस्थ रहें मस्त रहें गाड़ा गाड़ा बधाई।
नेवता भोजन में प्रमुख रूप से शिक्षक पालक और समस्त ग्रामवासी फुलझर उपस्थित हुए वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार यदू, प्रधान पाठक सुखदेव निषाद, मुलचंद , सुनील कुमार सिन्हा, तेजराम ,करण सिंह नेताम, टुकेश्वर साहु, प्रधान पाठक हरिराम नगरची, एवन साहु जीवन साहु ग्रामीण – संतराम ध्रुव, जहुर दिवान खेमुराम ध्रुव, बरसन साहु, डिहु राम साहू,योगेश्वर साहु, मनोज गोस्वामी,यशकुमार साहु, दुलास्या ध्रुव, दीपा दिवान, कलेनदरी ध्रुव, देवकी गोस्वामी गौकरण मानिकपुरी ,घनश्याम सेन , गायत्री यादव, फगेश्वर साहु, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




