गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शिक्षा को आकर्षक एवं रोचक बनाते हुए छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के द्वारा एक अनुकरणीय पहल के तहत पूरे छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के साथ पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती अमरीका साहू सरपंच ग्राम पंचायत पतोरा अध्यक्षता चंद्रप्रकाश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति पतोरा विशिष्ट अतिथि तुलस राम दीवान उपसरपंच की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए श्रीमती अमरीका साहू ने नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा नाम से ही स्पष्ट है घर में रहकर बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना ज्यादातर छोटे बच्चे अपने मां के पास रहते हैं ऐसे समय में एक मां अपने बच्चे को रसोई घर में उपलब्ध होने वाले सामग्रियों से गिनती, एक समान वस्तुओं का मिलान, अलग अलग सामग्रियों को मिलाकर जोड़ी बनाना, घटना ऐसे बहुत से ज्ञानवर्धक खेल विधि को अपनाकर बच्चों को सरल रूप में समझा सकते हैं ऐसे छोटे-छोटे उपायों से अपने बच्चों को और भी ज्यादा समझ विकसित कर योग्य बना सकते हैं इसके अलावा संस्था के प्रधानपाठक घनश्याम बघेल ने पढ़ई तिहार अंगना म शिक्षा पर विस्तार से इसके महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य एवं माताएं काफी संख्या में उपस्थित रहे प्रमुख रूप से परदेशी राम साहू श्रीमती अंजू बाई, श्रीमती जौहरी बाई, श्रीमती जामबाई, श्रीमती गायत्री बाई सोनवानी, श्रीमती सोनिया बाई, श्रीमती चित्रलेखा बघेल, श्रीमती सत्यवती कंवर, श्रीमती लोकेश्वरी साहू, श्रीमती गायत्री कंवर, पुष्पा बाई कंवर, श्रीमती नीरा साहू, आभार शिक्षक परमेश्वर यादव एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू राम निषाद ने किया।
There is no ads to display, Please add some


