डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य उत्तमचंद नाहटा को शास.उच्च.माध्य.शाला खुज्जी के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। विगत 13 अगस्त को प्रभारी मंत्री के द्वारा जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी। सूची प्राप्त होते ही श्री नाहटा को शाला में आमंत्रित कर उनका औपचारिक स्वागत किया गया।दिनांक 29.08.24 को उनकी अध्यक्षता में समिति की प्रथम बैठक आयोजित हुई जिसमे अध्यक्ष की अनुशंसा पर अन्य सदस्यों का मनोनयन कर समिति के गठन को अन्तिम रूप दिया गया।
समिति में ST संवर्ग से पूर्व सरपंच श्रीमती पुष्पा मंडावी, SC से अशोक मालेकर,अल्पसंख्यक समुदाय से नूरुद्दीन मौलवी को सदस्य मनोनित किया गया है। अन्य सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कमरिया,मुरली प्रसाद यादव,टेकराम निषाद,शोभित राम साहू छन्नूलाल वर्मा,एवं राजीव गिरी आदि लोगों को अध्यक्ष की अनुशंसा पर समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। प्रथम बैठक में समिति को शाला की आवश्यकताओं एवं कुछ अधूरे पड़े कार्यों से अवगत कराया गया।जिसमे 200 मीटर बाउंड्री वॉल अधूरा है। RMSA से निर्मित प्रयोगशाला भवन का छत जर्जर हो रहा है,प्लास्टर गिरने लगा है।सायकल स्टैंड का शेड टूट गया है तथा नए शेड की भी और आवश्यकता है। इन कार्यों के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन समिति ने दिया। प्रथम बैठक में समिति को शाला के अध्यापन व्यवस्था,पाठ्यक्रम,शिक्षकों के आने जाने की टाइमिंग,शाला में नलजल व्यवस्था,शौचालय एवं शाला की साफ सफाई की जानकारी दी गई।
There is no ads to display, Please add some




