गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय प्राथमिक शाला जमाही में नए सत्र का शुरुवात में शाला प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमे विशेष रुप से एस एम सी अध्यक्ष ,सदस्य एवम् शाला के प्रधान पाठक के साथ ही सभी स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुरुवात मां सरस्वती पूजा वंदना से किया गया उसके बाद शाला में नव प्रवेशी बच्चो का गुलाल लगाकर, खीर पूड़ी, जलेबी से मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया इसके पश्चात सभी बच्चों को गणवेश वा नए सत्र का पुस्तक की वितरण किया गया कार्यक्रम पर पलकों को संबोधित करते हुए प्रधान पाठिका श्री मति जागेश्वरी ध्रुव ने बच्चों को लगातार स्कूल भेजने की अपील किया इसके बाद शाला के क्लास 2 के बच्चे एवम् एस एम सी अध्यक्ष के सुपुत्र हुमांशु का जन्म दिवस मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में बच्चों को नेवता भोज का भी आयोजन पालक द्वारा किया गया,कार्यक्रम का पूरा संचालन फणेश्वर सर एवं शोमन साहू सर द्वारा किया गया अंत में शिक्षक डोमार सिन्हा ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन करने की घोषणा किया।
There is no ads to display, Please add some


