सितेश सिरदार की रिपोर्ट
लखनपुर (गंगा प्रकाश)। लखनपुर ब्लाक क्षेत्र के कटकोना माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक एवं संकुल समन्वयक द्वारा स्वीपर भर्ती में धांधली किये जाने के बाद हंगामा हो गया है पंचायत प्रतिनिधियों तथा शिक्षक के बीच आरोप प्रत्यारोप दौर शुरू हो गया है। मामले की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों के सम्मुख संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता ने पंचायत सरपंच एवं ग्रामीणो को 15 वित मूलभूत योजना में शासकीय राशि में गड़बड़ी करने की जांच कराने की धमकी दे डाली ।
शिक्षक के इस बिगड़े बोल की विडियो तेजी से वायरल होने लगा है। दरअसल कुछ दिनों पहले स्वीपर भर्ती में अपने चहेतों को नियुक्त करने तथा स्कूल में मनमानी तरीके से आने जाने का आरोप पंचायत प्रतिनिधियों तथा विकास समिति के लोगों ने शिक्षक के उपर लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था तथा संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता को मिडिल स्कूल से हटाये जाने मांग किया था। तब से मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शिक्षा विभाग एवं पंचायत वासियों के दरमियान एक लकीर खींच गई है। वायरल विडियो में शिक्षक धमकी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि गंगा प्रकाश न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस विडियो की सच्चाई क्या है ऐ तो वायरल करने वाला या पंचायत वासी बखूबी जानते समझते हैं। बहरहाल तो कटकोना शिक्षक विनोद गुप्ता सुर्खियों में आ गए हैं।अब देखने वाली बात होगी कि पंचायत वासियों के मांग पर शिक्षक को अन्यत्र हटाया जाता है या शिक्षक अपने विद्यालय में यूं ही बना रहेगा। नतीजा सामने आने के बाद मालूम हो सकेगा।
There is no ads to display, Please add some




