शिक्षा से व्यक्ति सभ्य, सुसंस्कृत और योग्य नागरिक बनता है
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा 12 वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाला के शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित व श्रीफल फोड़कर किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों का स्वागत गुलाल लगाकर किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए 12 वीं के छात्र छात्राओं द्वारा शाला में व्यतीत किए हुए अपने अनुभव व्यक्त किए। वही मटका फोड़ में गीता साहू, गुब्बारा लेकर चलो में गीता साहू, प्रियंका निषाद एवं रुमाल उठाओ प्रतियोगिता में तारणी साहू विजेता रहे.सभी विजेता प्रतिभागी को कलम भेंटकर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि शिक्षा जीवन भर चलने वाली सतत प्रकिया है.जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है। शिक्षा के विकास से गांव,समाज व राष्ट्र की उन्नति संभव है। शिक्षा मनुष्य की अंतर्निहित पूर्णता की अभिव्यक्ति है. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक नैतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास होता है अतः शिक्षा से व्यक्ति सभ्य, सुसंस्कृत और योग्य नागरिक बनता है.दिनेश कुमार साहू व्याख्याता ने कहा कि आप सभी पढ़ाई के प्रति गंभीर होकर सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई में ध्यान दें निश्चित सफलता मिलेगी। रेखा सोनी व्याख्याता ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थियों के सफलता के पीछे कहीं न कहीं शिक्षकों का योगदान रहता है अतः आप लोग अपने शिक्षकों के साथ सतत संपर्क बनाये रखें एवं उनसे मार्गदर्शन लेते हुए अपनी समस्या का निराकरण जरूर करें.विनय कुमार साहू व्याख्याता ने कहा कि आप सभी पढ़ाई में विशेष ध्यान देकर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर घर, परिवार एवं शाला का नाम रोशन करें.नरेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता ने कहा असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी है अतः हमेशा सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई करना चाहिए जिससे निश्चित सफलता मिल सके.नकुल राम साहू ने कहा कि जीवन में संस्कार का बहुत महत्व है संस्कार विहीन मनुष्य पशु के समान होता है. रुद्र प्रताप साहू शिक्षक ने कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है अतः हमें जीवन पर्यंत सीखना चाहिएक्यूंकि शिक्षा से व्यक्ति का ज्ञान और कौशल बढ़ता है.कार्यक्रम का संचालन कुशमी निषाद एवं हसीना निषाद ने (11वी) ने किया। कार्यक्रम के अंत मे शाला के प्राचार्य द्वारा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरण किया गया।वहीं बारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा शाला को उपहार दिया.तत्पश्चात शाला में सत्र भर शैक्षिक,क्रीड़ा एवं साहित्यिक गतिविधियों मेंअच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया.इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,विनय कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा,रेखा सोनी, नकुल साहू,रुद्रप्रताप साहू,दुष्यंत साहू,तोमन साहू,भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।