शिव प्रेम एवं संस्कार के भूखे है:- योगेश दुबे

छुरा(गंगा प्रकाश)। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सियाराम सिन्हा एवं उनके परिवार के सहयोग से 4 जनवरी से 10 जनवरी तक शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। जिसका शोभायात्रा 9 जनवरी को निकाली गई। बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुगण झूमते नजर आए । भगवान शिव लिंग को नगर भृमण कराया गया साथ ही प्रसादी वितरण किया गया।पूरे 7 दिवस भक्तों की भीड़ देखी गयी । कथावाचक योगेश दुबे जी के द्वारा प्रतिदिन शिव महिमा के बारे में श्रोताओं को बताया गया। 9 जनवरी को कथावाचक ने कहा कि शिव जी प्रेम औऱ संस्कार के भूखे है । भगवान शिव जी को कोई सच्चे मन से याद करते हैं तो शिव जी उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं । इसी कड़ी में आयोजन भ्राता सियाराम सिन्हा जी कहते हैं कि हमे हमेशा सत्य के मार्ग में चलना चाहिए । सत्य का मॉर्ग कठिन है लेकिन परिणाम बहुत सुखद होता है । इसी कड़ी में 10 जनवरी को इस शिवमहापुराण का समापन हो रहा है । जिसमे सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गीता पाठ , 10 बजे से 12 बजे तक प्रवचन, 12 से 1 बजे तक अतिथियों एवं पत्रकारों का सम्मान, 1बजे से 2 बजे हवन किया जॉयेगा। हवन पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है । आयोजनकर्ता भ्राता सियाराम सिन्हा , परीक्षित फनेश्वर सिन्हा, हीरालाल सिन्हा एवं उनके परिवार ने अन्तिम दिवस में सभी को इस पुण्य मेला में एवं भंडारा में भाग लेने आग्रह किये हैं ।



