राज मिस्त्री कि संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश , क्षेत्र में मची सनसनी …एसडीओपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची
एसडीओपी धर्मजयगढ़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच में जुटे

रायगढ़/घरघोड़ा (गंगा प्रकाश)। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में लाश मिलने से सनसनी मच गई है लाश में चोट के निशान दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंच गये है
मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड उम्र लगभग 50 निवासी कोरबा थाना बालको क्षेत्र का बताया जा रहा है जो औरामुड़ा में रह कर ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करता था.
प्रथम दृटिया हत्या प्रतीत हो रहा है पुलिस कि जाँच के शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के साथ बेटा बहु साथ में रहते थे लेकिन सुबह जब गाँव वालों ने घर के सामने परछी में मृतक के शव को देखा तो ग्रामीणों में सनसनी मच गया। वही मृतक के बेटा बहु कही नहीं दिखने पर नहीं दिखे इसलिए गाँव वालों ने बेटे बहु द्वारा बुजुर्ग कि हत्या कर भागने कि आशंका ब्यक्त कि जा रही है।
There is no ads to display, Please add some


